पुस्तकोपहार / PUSTAKOPHAR 2024-2025

 




 













केन्द्रीय विद्यालय  अम्बरनाथ द्वितीय पाली

                  पुस्तकोपहार - उत्सव 

प्यारे बच्चों जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक उपहार उत्सव मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हो तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोंपहार योजना निशुल्क है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं। एक पेड़ से 16.67 कागज के रीम बनते हैं और एक रीम में 500 sheets होते हैं, तो एक पेड़ से 16.67×500=8335 sheets कागज बनता हैं।यदि आप सब इस पुस्तक उपहार योजना/उत्सव में पुरानी कक्षा की पुस्तकों को दान करके और अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करके भाग लेते हैं, तो जाने-अनजाने में कितने पेड़ों को कटने से बचा सकते हैं। ज़रा सोचिए। 

प्यारे बच्चों केंद्रीय विद्यालय के इस पुस्तक उपहार उत्सव में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा ले औऱ सैंकड़ों पेड़ों को कटने से बचायें। आप अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें 1 *अप्रैल*2024 से विद्यालय पुस्तकालय में या अपने कक्षा अध्यापक को जमा करवा सकते हैं।     

           धन्यवाद

         बरखा जयन्त

पुस्तकालयअध्यक्ष, केन्द्रीय विद्यालय  अम्बरनाथ द्वितीय पाली















































“PUSTAKOPHAR”(Passing over of the textbooks to juniors students), is a wonderful initiative by KVS. The books are especially useful for children from low economic backgrounds, besides that a step like this inculcates a spirit of bonding between students. The students learn and exhibit responsible moral behaviour, and contribute a student’s effort towards saving money and environment.

Therefore, students are requested to come forward and give their textbooks and other related study material to the immediate juniors through Library.

THE BOOKS CAN BE SUBMITTED TO LIBRARY ON REOPENING OF THE VIDYALAYA.

Click here to donate




BOOKS DONATED TO STUDENTS BY PRINCIPAL SIR







BOOKS DONATED TO PARENT BY PRINCIPAL SIR




No comments:

Post a Comment

Featured Post

PM SHRI KENDRIYA VIDYALAYA AMBARNATH II SHIFT

ABOUT US "EDUCATION IS NOT THE PREPARATION FOR LIFE ; EDUCATION IS LIFE ITSELF." PM SHRI Kendriya Vidyalaya Ambarnath Library has ...

Popular Posts